ऐसे ही चलता रहेगा ये प्रेम प्रसंग,
तुम्हारा न होकर भी होना मेरे संग|
तुम्हारे होने की पीड़ा
और तुम्हारे ना होने की वेदना
और उस पर मेरा ये सोचना
की , तुम को न पाकार भी
क्या पाया ?
इस अकथ्य यंत्रणा में ,
आग भी मैं हूँ और पत्ता भी,
भ्रूण भी मैं हूँ और प्रसूता भी|
इस वेदना का न कोई ओर, न अंत है
जीवन है क्षणभंगुर , प्रेम अनंत है |
Monday, March 22, 2010
प्रेम
Subscribe to:
Posts (Atom)