CLICK HERE FOR BLOGGER TEMPLATES AND MYSPACE LAYOUTS »

Tuesday, May 4, 2010

ख्वाबों की गहरायिओं में


मन में हुई उथल - पुथल , आये फिर तुम याद ,
बंद हो जाएँ पलके , है ये दिल की फ़रियाद ,
क्योंकि आओगी फिर तुम ,
ख्वाबों की गहरायिओं में |

धीमे पांव , हथेली पे रखे प्रेम दीया ,
तेरी छवि ने प्रेम राग छेड़ दिया ,
आतुर हुआ मनं फिर कदम चूमने ,
ख्वाबों की गहरायिओं में |

ना जाने कैसे पता चली तुम्हे मेरी पसंद,
सर पे रखे नीली चुनर , मुस्काती हुई मंद-मंद ,
सोचा!सदा के लिए कर लूं कैद , तुम्हारी इस छवि को,
ख्वाबों की गहरायिओं में|

हुई सांझ , आई है अरुणाई नेत्रों में भर ,
रूक गयी रक्त प्रवाह, और हुई हृदय की ओर अग्रसर,
प्रेम चंद्रमा उदित करने तुम ,
ख्वाबों की गहरायिओं में|

पर बीच राह में गए तुम छोड़ कर ,
साथ निभाने की कसम तोड़कर
स्वप्न टूटा , खुली पलके ,और
तुम हुई गुम ,
ख्वाबों की गहरायिओं में|

फिर से वही सूना मन,
ख्वाबों में खोजता अपनापन ,
और आसुओं में डूबती हुई पलके ,
है आश लगाये क़ि आओगे तुम फिर कल ,
ख्वाबों की गहरायिओं में|

2 comments:

mind hunter said...

this is my tribute tO the famOus sOng " my heart will gO On"

Ashish said...

sahi hai himesh....
aise i think this is my tribute to ****